slider1

सेवियर परिवार को सादर प्रणाम 🙏

आप सबों ने VOS टीम को अपने स्नेह , आशीर्वाद से जो जिम्मेवारी दी है , उसके लिए साभार धन्यवाद् !

हमलोग आपसबों के सहयोग, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की अथक कोशिश करेंगे।
हमारी प्राथमिकताओं में एक तरफ सोसाइटी की समस्याओं का निराकरण है, पारदर्शी तरीके से कार्यों का संचालन भी है , पूर्व में लगे भ्रष्टाचार के आरोप प्रत्यारोप की निष्पक्ष जांच एवं ऑडिट करवाना है, तो दूसरी तरफ बिल्डर से निवासियों के समस्त अधिकारों के लिए कार्य करना है ।

आपके जनादेश के आदेशानुसार टीम का विवरण इस प्रकार है :
1. हर्षवर्द्धन तिवारी – अध्यक्ष
2. सुजीत सिंह – उपाध्यक्ष
3. शैलेंद्र उपाध्याय – सचिव
4. आमिर अहमद – सह-सचिव
5. प्रशान्त सिंह – कोषाध्यक्ष
6. विशाल रंजन – सह-कोषाध्यक्ष
7. उमा कांत प्रसाद – स्वतंत्र प्रभार – हरित सेवियर
8. नितिका गैरोला – स्वतंत्र प्रभार – सांस्कृतिक सेवियर
9. सुमन तिवारी – स्वतंत्र प्रभार – स्वस्थ एवं सुरक्षित सेवियर
10. रंजीत किशोर – स्वतंत्र प्रभार – स्वचालित सेवियर

शीघ्र ही हमलोग एडवाइजरी बोर्ड़ का गठन करेंगे जिसमे टावर रेप्रेज़ेंटेटिव, डोमेन एक्सपर्ट्स एवं हमारे मार्गदर्शकों का नाम आपके समक्ष रखेंगे ।
जैसे ही अपने पूर्व AOA साथिओं से हस्तांतरण मिलेगा , हमलोग सेवियर परिवार को सूचित करेंगे।

ममतामयी शक्तिस्वरूपा माताओं, बहनों, अग्रजों एवं मित्रों को नमन समर्पित करते हुए आशा ही नहीं विश्वास करते हैं की आपसबों का अप्रतिम आशीवार्द, प्यार यूँ ही बना रहेगा , हमें अथक प्रयास करने की प्रेरणा मिलती रहेगी।

साभार धन्यवाद्,
हर्षवर्द्धन तिवारी
सेवियर परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?